Sukheti

रासायनिक खाद के फायदे और नुकसान क्या है?

रासायनिक खाद के सिर्फ नुकसान ही हैं कोई फायदा नहीं,

रासायनिक खाद असल में जमीन को उत्तेजित करता है जिससे फसलाम में तत्काल फर्क दिखता है, और फसल अपनी जरूरत से ज्यादा पोषक तत्व को जमीन से खींचती है, जिससे जमीन में बनने वाले और कुदरती तोर से बननेवाले तत्व में कमी आती है, साथमे रसायण खाद धीमे जहर की तरह जमीन के पोषक तत्व को बनाने वाले और जमीन को भुरभुरा करने में सहाय करने वाले केंचुए को मार देते हैं जिससे अगली फसल में हमें ज्यादा खाद डालनी होगी और ये एक विष चक्र सुरु हो जाता है, अगर आप मुनाफा लेने के चक्र में रासायनिक खाद दलेगे तो दूसरी फसल में पहले से ज्यादा खाद डालनी पड़ेगी सुरखर्च हमेशा बढ़ता जाएगा,

मेरा तो एक ही निवेदन है कि कोई भी किसान अगर खेती करता है तो वह काम से काम १-२ गाय पाले और उसके साथ खेती करे।।।

Leave a Comment